प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिक्कम राज्य के पहले एयरपोर्ट का शिलान्यास किया है. यह राज्य का पहला और देश का 100वां एयरपोर्ट है. आपको बता दें कि इस एयरपोर्ट के निर्माण की मजूंरी वर्ष 2008 में ही हो गई थी और इसका निर्माण वर्ष 2009  में आरंभ हो गया था.

इसके साथ ही इस एयरपोर्ट को राज्य के पर्यटक उद्दोग के लिए बड़ी सौगात कहा जा रहा है. इस बात के कयास भी लगाए जा रहे है कि ये एयरपोर्ट राज्य के पर्यटन उद्योग को बड़ा फायदा देने वाला साबित होगा.

साथ ही आपको बता दें यह एयरपोर्ट राज्य की राजधानी गंगटोक से करीब 33 किलेमीटर की दूरी पर तो वहीं भारत-चीन की सीमा से 66 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ केन्द्रीय उड्‍डीयन मंत्री सुरेश प्रभु भी मोजूद रहे.

पधानमंत्री मोदी ट्विटर के आफिसल अकांउट से सिक्कम की कुछ शानदार तस्वीरें भी शेयर की है. उन्होंने लिखा कि ‘शांत और शानदार” ये तस्वीरें सिक्कम के रास्ते से क्लिक की है. उन्होंने हेशटैग के साथ लिख है. “अतुलनिय भारत”. पाक्योंग एयरपोर्ट समुद्र तल से 4500 फीट उंचा है.

एयरपोर्ट की कुछ खास बातें:

  1. ये देश का 100वां और राज्य का पहला एयरपोर्ट है.
  2. पाक्योंग एयरपोर्ट समुंद्र तल से 4500 से फीट उचांई पर बना हुआ है.
  3. इस हवाईअड्डे को वर्ष, 2008 में मजूंरी मिल गई थी.
  4. यह एयरपोर्ट 206 एकड़ में फैला है.
  5. इसमें जियोटेक्निकल इंजिनियरिंग का इस्तेमाल हुआ है.
  6. यहां कि मिट्टी एयरपोर्ट की जरूरतों के हिसाब से इस्तेमाल किए गए है.
  7. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक पाक्योंग एयरपोर्ट का निर्माण 600 करोड़ रुपए में हुआ है.

 

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here