मोटर साइकिल और स्कूटर बनाने वाली इटली की कंपनी पियागियो एक बार फिर भारतीय बाजार में प्रवेश कर रही है. वह अपना नया स्कूटर वेस्पा एलएक्स-125 बाज़ार में ला रही है. कंपनी ने सबसे पहले भारतीय बाज़ार में 1950 में प्रवेश किया था. भारत दोपहिया वाहनों का दुनिया में दूसरा बड़ा बाजार है. भारतीय बाजार पर कई वर्षों तक वेस्पा का वर्चस्व कायम रहा, पर प्रतिस्पर्धा और अन्य कंपनियों द्वारा एक से एक मॉडर्न फीचर्स की पेशकश के कारण वेस्पा के कारोबार में कुछ गिरावट आ गई. कंपनी एक बार फिर भारतीय बाज़ार पर अपनी पकड़ बनाने के लिए अपने आधुनिक फीचर्स वाले स्कूटर के साथ मैदान में है. इसके लिए वह एक नई फैक्ट्री डाल रही है और लक्ष्य है कि हर साल 1,50,000 यूनिट का उत्पादन हो. पियागियो का वेस्पा एलएक्स-125 मॉडल की डिजाइन बेहद सुंदर है. यह काफी हद तक बजाज स्कूटर की तरह है. इसमें कई एडवांस फीचर्स हैं, जो इसे आरामदेह और शानदार बनाते हैं. नया वेस्पा 125 सीसी गेयरलेस इंजन के साथ उपलब्ध है. इसमें एयर कूलिंग सिस्टम भी है, जो इंजन को ठंडा रखेगा. इसमें आधुनिक तकनीक से बने ब्रेक, गियर और टायर लगाए गए हैं. यह कई ख़ूबसूरत रंगों में उपलब्ध है. वर्ष 2009 में कंपनी ने भारत में 8.4 मिलियन रुपये का कारोबार किया था. उसने स़िर्फ 1.3 मिलियन के स्कूटर ही बेचे थे. कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले समय में वह भारतीय बाजार पर अपनी पकड़ मज़बूत बना सकेगी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here