people-killed-300-crocodiles-in-indonesia

दुनिया में कई साड़ी अजीबों गरीब घटनाएं हैं, इन्हीं घटनाओं में अब इंडोनेशिया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक व्यक्ति की मौत मगरमच्छों की वजह से हो गयी थी जिसके बाद गुसाई भीड़ ने 300 मगरमच्छों को मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि यह घटना पापुआ प्रांत की है जहां पर एक शख्स जानवरों के लिए घास लेने गया था और पैर फिसलने की वजह से वो मगरमच्छों के बाड़े में गिर गया.

बता दें कि सुगिटो नाम के इस शख्स के बाड़े में गिरने के बाद मगरमच्छों ने उसका पैर काट लिया जिससे उसकी मौत हो गयी थी. इसके बाद इस मामले से गुस्साई हुई भीड़ थाने पहुंच गयी और जैसे ही मृतक को दफनाया गया इस भीड़ ने मगरमच्छों के बाड़े पर हमला कर दिया है। भीड़ इतनी ज्यादा आक्रोशित थी कि उसने आव देखा ना ताव और एक के बाद एक मगरमच्छों को मारने लगे.

स्थानीय मीडिया के अनुसार लोगों ने पहले फार्म के ऑफिस में हमला किया और बाद में उन्होंने मगरमच्छों को मार दिया। यह भी बताया जा रहा है कि भीड़ के पास चाकू, छुरा और खुरपा जैसे हथियार थे। आपको बता दें कि मगरमच्छों को संरक्षित जीव माना जाता है और इन्हें मारना अपराध है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here