पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायु सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में पाक के F-16 फाइटर जेट बेबस नज़र आये. मिराज 2000 विमानों के सामने पाकिस्तान के वायुसेना के दावों की पुल खुल गई. पाकिस्तान जिस मल्टीरोल फाइटर जेट के बारे में बड़ी बड़ी डींगें हांकता हैं वे भारतीय वायुसेना के सामने टिक भी नहीं पाए.

ऐसा नहीं नहीं की पकिस्तान के F-16 फाइटर जेटस की गुणवत्ता में कोई कमी है. लेकिन भारतीय वायुसेना ने जिस चालाकीं और योजना से आतंकी ठिकानों पर हमला बोला उसके सामने पाकिस्तानी वायु सेना की सारी की सारी स्ट्रेटजी धरी की धरी रह गई. चलते हुए पाकिस्तान के फाइटर जेट भारत के लड़ाकू विमानों पर हमला नहीं कर सके.

रिटायर्ड मेजर जनरल पीके सहगल ने इसकी वजह बताते हुए कहा है कि F-16 फाइटर जेट ज्यादा से ज्यादा 3 जेट पर हमला कर सकते हैं. भारतीय वायु सेना के 12 मिराज 2000 जेट विमानों के फॉरमेशन के चलते पाकिस्तान के F16 फाइटर जेट हमला नहीं कर सके. क्योंकि 12 विमानों के फॉरमेशन को भेदना किसी भी फाइटर जेट के लिए आसन नहीं होता.

अगर पाकिस्तान के F-16 फाइटर जेट की बात करें तो यह भी भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 की तरह ही मल्टीरोल फाइटर जेट है. जिसे अमेरिकी एयरफोर्स ने तैयार किया है.इस विमान में 9 हार्डप्वाइंट होते हैं, जहां हथियार फिट किए जाते हैं. इस विमान से हवा से हवा और हवा से जमीन पर हमला किया जा सकता है. साथ ही इससे अत्याधुनिक मिसाइलें भी दागी जा सकती हैं. 2400 किमी प्रति घंटा की स्पीड वाले F-16 फाइटर जेट की रेंज 3200 किलोमीटर है.

Adv from Sponsors