जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बालों पर हुए आतंकी हमले की जाँच में जुटी नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी को बड़ी कामयाबी मिली है. एनआईए ने पुलवामा हमले में इस्तेमाल हुई उस कार के मालिक को ढूंढ निकाला है जिसका कार का इस्तेमाल सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हमला करने के लिए किया गया था. जांच एजंसी ने इस गाड़ी के मालिक पहचान सज्जाद भट के रूप में की है. जो कि खुद जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुख रखता है.

पुलवामा आतंकी हमले की जाँच में जुटी एनआईए को हमले में इस्तेमाल हुई कार के बारे में अहम् सुराग हाथ लगे हैं. हमले में इस्तेमाल हुई गाड़ी मारूति ईको बताई जा रही है. जो सज्जाद भट नामा के एक शख्स की है. एनआईए के मुताबिक पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही सज्जाद फरार है.सज्जाद भट ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह हथियारों के साथ दिखाई दे रहा है.फोटो के कैप्शन में लिखा गया है कि वह आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हो गया है. सज्जाद अनंतनाग के बिजबेहारा इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है.

वहीं इससे पहले एनआईए को कुछ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे थे, जिसके जरिए जांच एजंसी हमले में इस्तेमाल हुई लाल रंग की ईको कार के मालिक तक पहुंचने में कामयाब रही. इस सीसीटीवी फुटेज में आतंकी आदिल अहमद डार कार चलाता नजर आ रहा है. इसके साथ ही एनआईए अब इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इस गाड़ी में आदिल अहमद डार के कोई और शख्स भी तो नहीं सवार था?

एनआईए कीजांच में खुलासा हुआ है कि गाड़ी को सज्जाद ने14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हमले से महज 10 दिन खरीदा था.जिसका चैसिस नंबर एमए3 ईआरएलए1एसओओ183735 और इंजन नंबर जी12 बीएन164140 है. यह गाड़ी अनंतनाग के हैवन कॉलोनी निवासी मोहम्मद जलील अहमद हकानी को 2011 में बेची गयी थी.इसके बाद यह सात बार बिकी और अंत में दक्षिण कश्मीर के बिजबेहारा निवासी सज्जाद भट के पास पहुंची.

Adv from Sponsors