भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी की गई, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया है, कि आज सवेरे पाकिस्तान की तरफ से लड़ाकू विमान ने भारतीय सीमा में कुछ ठिकानों को निशाना बनाया इसके साथ ही इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने जानकारी दी कि भारत का लड़ाकू विमान मिग 21 क्षतिग्रस्त हुआ है. जिसमें एक पायलट के भी लापता होने की खबर है, आपको बता दें कि पाकिस्तान लगातार भारत के दो विमानों को गिराने की बात कर रहा है वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान यह दावा भी कर रहा है, कि भारत के दो पायलट पाकिस्तान ने पकड़े हैं.

भारत की तरफ से जारी की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा हुआ है कि एक पायलट भारतीय वायु सेना का लापता है, यानी पाकिस्तान के दावे कुछ हद तक सही भी हो सकते हैं, लेकिन अब बात करते हैं, पाकिस्तानी सेना के अधिकारी मेजर जनरल आसिफ गफूर की, जिसने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बताया कि पाकिस्तानी सेना ने भारत पर किस तरह जवाबी कार्रवाई की गफूर ने कहा है, कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों पर निशाने नहीं लगाए, लेकिन भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी की गई प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह साफ तौर पर कहा गया है कि पाकिस्तानी वायुसेना के विमान लड़ाकू विमान भारतीय रक्षा प्रतिष्ठान पर निशाना बनाकर हमला कर रहे थे, यानी कुल मिलाकर एक बार फिर यह साबित होता है कि रक्षा प्रतिष्ठान पर हमले को लेकर पाकिस्तान एक बार फिर बड़ा झूठ बोल रहा है.

पाकिस्तान एक बार फिर वैश्विक स्तर पर झूठ बोल रहा है और यह छिपाने की कोशिश कर रहा है कि उसने भारतीय सेना के रक्षा प्रतिष्ठानों पर हमला किया आपको बता दें कि न सिर्फ भारत और पाकिस्तान बल्कि दुनिया के दूसरे देश भी यही चाह रहे हैं कि दोनों देश की सेना एक दूसरे के आमने सामने ना आए लेकिन पाकिस्तान की नापाक हरकत एक बार फिर यह दर्शा रही है कि पाकिस्तान किस कदर बौखला गया है और बौखलाहट में पाकिस्तानी सेना वैश्विक स्तर पर ना सिर्फ झूठ बोल रही है बल्कि भारत के साथ छल भी कर रही है.
Adv from Sponsors