nokiaनोकिया ने नोकिया-225 नाम से बेहद सस्ता डुअल सिम फीचर फोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत मात्र 3,199 रुपये है. यह फोन नोकिया के सभी स्टोरों पर उपलब्ध है. यह 4 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है. नोकिया ने इसके पहले एक और सस्ता फोन नोकिया-220 पेश किया था जो 2,749 रुपए में मिल रहा है.
नोकिया 225 में कई फीचर हैं और यह अल्फा न्यूमरिक की पैड है. इसका वजन केवल 100 ग्राम है और इसकी मोटाई 10.4 मिमी है. इसकी स्क्रीन 2.79 इंच की है. इसका रेजोल्यूशन 320ु गुणा 240 पिक्सल है. यह 30 ओएस पर आधारित है. हालांकि इसकी मेमोरी कम है, लेकिन इसमें 32 जीबी का एक्सटर्नल कार्ड लग सकता है.
इस फोन में एक कैमरा है जो 2 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा इसमें 2जी (जीआरपीएस), एफएम रेडियो, माइक्रो यूएसबी और ब्लूटुथ 3.0 है. इसकी बीएल-4यूएलएक्स बैटरी 1200 एमएएच की है जो 21 घंटों का टॉक टाइम और 27 दिनों का स्टैंडबाई टाइम देती है.
 
108 मेगापिक्सल कैमरे वाली गेंद
cam-ballएक तरफ प्रतिदिन नए-नए स्मार्टफोन, टैबलेट, टीवी बाजार में आ रहे हैं. फोटोग्राफरों के लिए नए-नए कैमरे भी बाजार लॉन्च हो रहे हैं. एक नया कैमरा लॉन्च हुआ हैं. इसकी खासियत है कि ये एक कैमरा बॉल है. 108 मेगापिक्सल पावर वाली ये बॉल 360 डिग्री में घूम सकती है. असल में ये बॉल 36 कैमरे के साथ आएगी. ये सभी कैमरा एक जैसा काम करते हैं और एक साथ मिलकर 108 मेगापिक्सल पावर की फोटो क्वालिटी देता है. इसकी कीमत 32,989 रुपये है. इसे http://www.panono.com/features/ पर ऑर्डर कर सकते हैं. यूएफओ स्टाइल सेंटर कैमरा एक खास कैमरा है. इसके  नाम से ही समझ जा सकता है कि ये किसी उड़न तस्तरी जैसा दिखता है. 4-के रेजोल्यूशन वाला ये कैमरा पैनोरामा फीचर्स के साथ आता है. ये कैमरा 360 डिग्री से फोटो कैप्चर कर सकता है. यह वॉटर प्रूफ भी है.इस वजह से हर मौसम में काम कर सकता है.
 
नेत्रहीनों के लिए लॉन्च हुआ खास 3डी ब्रेल फोन
OwnFone2नेत्रहीनों के लिए ओनफोन नामक एक कंपनी दुनिया का पहला ब्रेल(नेत्रहीनों के लिए लिखी जाने वाली भाषा) वाला फोन बनाया है.ये 3-डी प्रिंटेड ब्रेल फोन कंपनी की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. ये डिवाइस काफी कुछ 2012 में कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए ओनफोन डिवाइस जैसी ही है. इसके  बाद कंपनी ने बच्चों के लिए फर्स्टफोन नाम से एक डिवाइस लॉन्च की थी. इस फोन के  कुछ पार्टस 3-डी प्रिंटेड हैं. इसमें उन लोगों के लिए भी विकल्प दिए गए हैं जिन्हें ब्रेल नहीं आती है. इस फोन में बटन इंटरफेस भी उपलब्ध है जो टेक्स्ट बटन में उभरा हुआ है. इस डिवाइस में कोई स्क्रीन नहीं है. इस फोन में वॉल्यूम रॉकर बटन भी हैं. वॉल्यूम बटन के  नीचे ऑन्सर और रिजेक्ट कॉल्स वाले बटन भी दिए गए हैं. यूजर्स के लिए 12 नंबर वाला की-पैड भी दिया गया है. कॉन्टैक्ट नाम और फोटो के साथ सेव किया जा सकता है. यह कई रंगों में उपलब्घ होगा.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here