nitish-kumar

नई दिल्ली, (चौथी दुनिया व्यूरो) : नोटबन्दी के दौर मेँ नीतीश कुमार की चर्चा भी मीडिया मेँ हो रही है. ये चर्चा उनके बयानोँ को ले कर है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब कहा है कि भारतीय जनता पार्टी से नजदीकी दिखाकर मीडिया का एक धड़ा उनकी राजनीतिक हत्या करना चाह रहा है. जद(यू) विधानमंडल दल के सदस्यों की बैठक में पार्टी के अध्यक्ष नीतीश ने कहा कि कुछ लोग उनकी राजनीतिक हत्या की साजिश रच रहे हैं. इसके लिए कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं.

बैठक से बाहर निकलने के बाद पार्टी के एक विधान पार्षद ने बताया कि बैठक में नीतीश कुमार ने स्पष्ट कहा कि कुछ मीडिया निराधार खबरें प्रकाशित कर रही हैं. कुछ दिन पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से उनके मिलने की खबर प्रकाशित की गई थी और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करने की बात की जा रही है.

Read Also : ठोस सबूत बिना निर्दोष को गिरफ्तार न करें

नीतीश ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल राजनीतिक मुद्दों पर नजरिया रखने पर अनर्गल राजनीतिक व्याख्या की जाती है. मैं इसकी चिंता नहीं करता. बहुत लंबे वक्त से मेरे राजनीतिक जीवन पर प्रहार करके उसे खत्म करने के अनवरत प्रयास जारी हैं. उन्होँने कहा कि वह केवल नोटबंदी के निर्णय का समर्थन करते हैं, न कि इस निर्णय से भाजपा से नजदीकियां बढ़ी हैं. नीतीश कुमार मानते है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार मजबूती से चल रही है. उनका मानना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे, काला धन पर कार्रवाई किए जाने की बात और जीएसटी जैसे राष्ट्रीय हित के मुद्दे पर अपना नजरिया पेश करने के बाद कुछ लोग राजनीतिक व्याख्या में लग जाते हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here