नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार में नेता जमकर बदज़ुबानी और एक दूसरे पर निजी हमले कर रहे हैं। अब मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री लखन घनघोरिया ने पीएम मोदी को लेकर एक अमर्यादित बयान दिया है। एक रैली को संबोधित करते हुए मंत्री घनघोरिया ने कहा कि पीएम मोदी होठों पर औरतों की तरह लिपगार्ड लगाकर चलते हैं और वह कैटवॉक करते हैं।

कैटवॉक करते करते पीएम चाल ही बदल गई

सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया ने ये तक कह डाला की कैटवॉक करते करते पीएम चाल ही बदल गई।

रैली को संबोधित करते हुए मंत्री घनघोरिया ने कहा कि, जिस देश की 70 परसेंट आबादी गरीबी रेखा से नीचे जी रही हो उस देश का प्रधानमंत्री दिन में 10 बार सज-संवरकर निकलता है। ऐसे निकलता है जैसे किसी फैशन शो में जा रहा हो। जैसे मॉडलिंग कर रहा हो। और चाल देखो तो ऐसा लग रहा है जैसे मॉडलिंग कर रहा हो। बड़ा अजीब लगता है। होठों में लिपगार्ड होती है। अब तो विचित्र हो गया है।कुछ दिन से हम लोग देख रहे हैं कि पता नहीं नरेंद्र मोदी को ऐसा क्या आभास हुआ कि भाषण देते-देते ताली बजाने लगते हैं।

अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जीएसटी को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने मंच से ही सवाल किया कि कहां गया जीएसटी… क्यों नहीं जीएसटी के दम पर वोट मांग रहे हो. वोट मांग रहे हो तो सिर्फ धर्मान्धता के नाम पर…. वोट मांग रहे हो नफरत के नाम पर.’

Adv from Sponsors