फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को नरेंद्र मोदी नाव से बनारस के घाट की सैर कराएंगे. मैक्रों सोमवार को वाराणसी के दौरे पर हैं. वाराणसी में पहले पहुंचकर मोदी ने एयरपोर्ट पर मैक्रों का स्वागत किया. जापान के प्रधानमंत्री के बाद किसी राष्ट्राध्यक्ष का यह दूसरा बनारस दौरा होगा. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने यहां गंगा घाट पर आरती भी की थी.

इस दौरान यहां 1500 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास भी होगा.  मिर्जापुर जिले में प्रदेश के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन भी किया जाएगा. यह प्लांट 650 करोड़ की लागत से 382 एकड़ में बना है. इसे बनाने में 18 माह का समय लगा है. इस सोलर प्रोजेक्ट में मिर्जापुर में युवाओं  को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.  दरभंगा घाट पर मोदी और मैक्रों का स्वगत 21 ब्राह्मण वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ करेंगे. एक ओपन रेस्टोरेंट की छत पर घाटों पर लगने वाली छतरियों को लगाकर बनारस जैसा बनाया गया है.

लंच के बाद दोनों नेता भारत की पहली अनोखी हैंड लिफ्ट भी देखेंगे. यहीं रेस्टोरेंट में दोनों नेता सोलर एनर्जी, गंगा घाटों के विकास और हेरिटेज बिल्डिंगों के संरक्षण पर भी बातचीत करेंगे. इसके बाद दोनों बड़ालालपुर में बने बुनकरों, शिल्पियों के लिए ट्रेड फैसिलिटी सेंटर के म्यूजियम भी देखेंगे.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here