modi and gst will be a part of syllyabus

नई दिल्ली : अपने अमेरिकी दौरे पर टॉप कंपनियसों के सीओज के साथ मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी को ऐतिहासिक बताया है. साथ उन्होंने ये भी कहा कि जीएसटी को अमेरिकी बिजनेस स्कूलों में पाठयक्रम का हिस्सा बनाया जा सकता है. इस राउंड टेबल मीटिंग में मोदी ने जीएसटी को गेम चेंजर बताते हुए ये भी कहा कि पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है. बिजनेस को बढ़ावा देने के मकसद से हमारी सरकार ने 7000 रिफॉर्म्स किए हैं.

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर बिजनेस लीडर्स को भारत में इन्वेस्ट करने का न्योता भी दिया. उन्होंने कहा, हमारी ग्रोथ ने अमेरिका और इंडिया दोनों को ही पार्टनरशिप में फायदे का मौका दिया है. कंपनियों के लिए इसमें कॉन्ट्रिब्यूशन करने का अच्छा मौका है. गौरतलब है कि जिन कंपनियों के सीओज से मोदी ने मुलाकात की, उनमें से 19 कंपनियों की मार्केट वैल्यू 210 ट्रिलियन यानि 210 लाख करोड़ रुपए है.

पीएम मोदी ने भारत में इनोवेशन, इंटेलेक्चुअल्स के इस्तेमाल, एजुकेशन और पेशेवर ट्रेनिंग के सेक्टर में संभावनाओं पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि सफाई, उनके प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी को स्कूल जाने वाली लड़कियों की जरूरतों से जोड़ा जाए.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के 500 रेलवे स्टेशनों पर होटल डेवलप करने और इसके जरिए टूरिज्म को बढ़ाने का मौका है. इन होटलों को पीपीपी मॉडल्स के जरिए विकसित किया जाना है. इसके साथ ही मोदी ने एनडीए सरकार की पारदर्शिता, क्षमता, सबका साथ-सबका विकास जैसी चीजों के महत्व पर जोर डाला. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर डिजिटल इंडिया और नोटबंदी की तारीफ की.

मीटिंग में मौजूद विभिन्न कंपनियों के सीओज ने भी मोदी सरकार के नोटबंदी, डिजिटल इंडिया, जीएसटी, बिजनेस के लिए बेहतर माहौल बनाने और प्रॉसेस आसान करने जैसे सुधारों की तारीफ की. साथ ही, सरकार के डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और दूसरी फ्लैगशिप योजनाओं में सहयोग देने की बात भी कही.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here