जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर में दहशतगर्दी के लिए ठहराया जिम्मेदार ठहराया है. पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर उन्होंने हल्ला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के राज में आतंकी घटनाओं में वृद्धि हुई है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर राज्य का माहौल ख़राब करने का भी आरोप लगाया. इस दौरान इन्होने पीडीपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी-पीडीपी के गठबंधन के दौर में राज्य में अशांति का माहौल बना.

[KGVID]https://www.chauthiduniya.com/wp-content/uploads/20190430171211/omar.mp4[/KGVID]

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के टीएमसी के विधायकों के उनके संपर्क में होने के बयान की निंदा करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जोड़तोड़ से सरकार बनाने की उनकी शायद आदत बन गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने गोवा भी यही किया. उन्होंने कर्नाटक में भी यही कोशिश की लेकिन अदालत ने उनको रोका. उन्होंने नार्थ ईस्ट में भी एक दो जगह ये किया.

बीजेपी को घेरते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने सहजाद लोन को राज्य का वजीरे आला बनाने की कोशिश की. अगर बीजेपी पश्चिम बंगाल में भी ये काम कर रही है तो ये कोई नई बात नहीं है.

उमर अब्दुल्ला ने साफ़ तौर पर कहा कि 23 मई के बाद नई सरकार बनेगी. जिसके साथ जम्मू कश्मीर से जुड़े मुद्दे और जमाते इस्लामी पर लगे बैन को लेकर नए सिरे से बात की जाएगी.

Adv from Sponsors