आज शाओमी ने अपना नया फ्लैगशिप फ़ोन जारी कर दिया है, जहां शओमी ने खुद ट्वीटर के माध्यम से बताया है कि यह फ़ोन ख़ास भारत के लिए डिजाईन किया गया है|
"Wondering what the ""i"" in #Mi10i stands for? Well, brownie points if you guess it right! #ThePerfect10
Customized and designed for our Indian Mi fans, the ""i"" stands for INDIA 🇮🇳
All our Indian Mi fans, show us some love with a 🧡💙💚 pic.twitter.com/AgxrzmtC9B
— Mi India #Mi10i is Here! (@XiaomiIndia) January 5, 2021
“i” का मतलब इंडिया से है|
फ़ोन के विशेष विवरण कि बात करे तो यहाँ 108 मेगापिक्सेल का प्राइमरी और 16 मेगापिक्सेल का इन डिस्प्ले फ्रंट कैमरा दिया गया है, वही qualcomm snapdragon 750G प्रोसेसर दिया हैI 5G network band द्वारा समर्थित इस फ़ोन में 4820mAh कि बैटरी दी गयी है जो कि 33 watt के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ है|
यहाँ 6GB + 64GB वैरिएंट कि कीमत 20999/- रुपये है, वही 6GB + 128GB और 8GB + 128GB कि कीमत क्रमशः 21999/- और 23999/- रखी है|