नई दिल्ली, (चौथी दुनिया व्यूरो) : बिहार मेँ बहार है या नहीँ, ये तो राजनीतिक मसला है और राजनीतिक बयानबाजी भी लेकिन इस सब दिल्ली की सियासत मेँ बिहार की बहार देखने को मिली है. दिल्ली बीजेपी का नया अध्यक्ष भोजपुरी गायक और दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी को बनाया गया है. इधर, बिहार में भाजपा अध्यक्ष की कमान नित्यानंद राय को मिली है. भाजपा ने दिल्ली में अब सतीश उपाध्याय के बाद गायक और सांसद मनोज तिवारी को प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष बना दिया है. तिवारी बिहार के कैमूर जिले से आते है.manoj-tiwary

गौरतलब है कि दोनों ही राज्यों में पार्टी प्रमुखों का कार्यकाल पूरा हो चुका था और पार्टी ने नई नियुक्ति नहीं की थी. दोनों ही जगहों पर पद संभाल रहे नेता काम यथावत करते आ रहे हैं. अब पार्टी ने परिवर्तन का निर्णय लिया है. बता दें कि पार्टी की केंद्रीय इकाई बिहार में पार्टी की हार के लिए सुशील मोदी, मंगल पांडे और नंद किशोर यादव को जिम्मेदार मानती रही है. इनकी तिकड़ी को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने हार के बाद तवज्जो नहीं दी.

राजनीति से संबंधित खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें –

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here