man-spend-6-hours-flight-go-office

नई दिल्ली: कभी-कभी लोगों को अपने ऑफिस जाने के लिए लम्बा सफ़र तय करना पड़ता है. ऐसे में लोगों को कई घंटे तक ट्रेन या बस में गुज़ारने पड़ते हैं. लेकिन अब हम आपको जिस शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं वो रोज़ अपने ऑफिस जाने के लिए 6 घंटे का सफ़र करता है वो भी फ्लाईट से.

चौंक गए ना आप. दरअसल ये बात ही कुछ ऐसी है कि आम आदमी को इसपर विश्वास नहीं होगा लेकिन यह बिलकुल सच है. लॉस एंजिलिस में रहने वाले एक शख्स रोज फ्लाइट से ऑफिस जाता हैं. इस शख्स का नाम कर्ट वोन बडिन्स्की है और यह पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर हैं और एक टेक कंपनी के को-फाउंडर भी हैं. उनका ऑफिस सैन फ्रांसिस्को में है.

कर्ट को ऑफिस जाने और आने में 6 घंटे का वक्त लगता है. फ्लाइट के किराए के तौर पर उन्हें हर महीने करीब डेढ़ लाख रुपए खर्च करने होते हैं, क्योंकि सिंगल-इंजिन टर्बोप्रोप एयरप्लेन की सर्विस उन्होंने ले रखी है. इस सर्विस में वे इतने ही रुपए में अनलिमिटेड ट्रैवल कर सकते हैं.

फ्लाइट लेने के लिए उन्हें घर से एयरपोर्ट तक पहले ड्राइविंग करनी होती है. कर्ट सप्ताह में पाचों दिन ऑफिस जाते हैं. उन्हें फ्लाइट लेने के दौरान सामान्य सुरक्षा जांच से नहीं गुजरना होता है. उन्हें पार्किंग से सीधे प्लेन में जाने की इजाजत दी गई है.

प्लेन में भी वे अपना काम करते हैं. कर्ट कहते हैं कि जब भी वे लोगों को बताते हैं कि वे रोज लॉस एंजिलिस से ऑफिस आते हैं तो लोग चौंक जाते हैं. लेकिन उनका कहना है कि वे छह घंटे के ट्रैवलिंग की जरूरत को समझते हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here