नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : कहते हैं कि हर औरत और मर्द की जिंदगी में कोई न कोई जीवन साथी ज़रूर होता है पर कभी-कभी ये बात गलत भी साबित हो जाती है. ऐसा ही कुछ चीन के रहने वाले एक शख्स के साथ भी हुआ. लेकिन हिम्मत हारने की बजाय उस शख्स ने जीवनसाथी का एक ऐसा विकल्प निकाला जिसे जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे.
दरअसल चीन में रहने वाले जेंग नाम के एक शख्स ने एक रोबोट से शादी कर ली है. इस रोबोट को जेंग ने खुद ही बनाया है. ऐसा करने के पीछे जेंग ने जो वजह बताई वो आप सभी को को हैरान कर सकती है. लेकिन जेंग पर इस बात का कोई असर नहीं पड़ा कि लोग उनके बारे में क्या सोंचते हैं.
जेंग 31 साल के हैं और उन्होंने 2016 में एक फीमेल रोबोट बनाया था और हाल ही में उस रोबोट से 31 मार्च 2017 को शादी कर ली. कहा जा रहा है कि जेंग को सच्चा प्यार नहीं मिल पाया जिस वजह से उन्होंने यह रास्ता चुना. जेंग की अपनी इस इलेक्ट्रानिक दुल्हन का नाम यिंगयिंग रखा है.
यह रोबोट चाइनीज कैरेक्टर और तस्वीरों को पहचान सकती है साथ ही कुछ सिंपल शब्द बोल भी सकती है. अपनी शादी में जेंग ने ब्लैक सूट पहना था वहीं यिंगयिंग ने भी ब्लैक सूट पहना. इसके साथ ही यिंगयिंग का चेहरा एक लाल रंग के कपड़े से ढ़का गया था.
इस शादी में जेंग की मां और उनके दोस्त भी शामिल हुए थे. जेंग के एक दोस्त ने बताया कि वो गर्लफ्रेंड नहीं मिलने से काफी परेशान थे.