कुछ बीमारियों को ठीक करने के लिए थैरेपी की जरूरत पड़ती हैं. हर बीमारी की अलग-अलग थैरेपी होती है. ऐसे में एक थैरेपी है यूरिन थैरेपी जो सभी पुराने रोगों को नियंत्रित और ठीक के लिए किया जाता है, लेकिन ब्रिटेन के डेव मर्फी ने यूरिन थैरेपी को लेकर चौंका देने वाले दावें कर रहे हैं.
बता दें कि डेव मर्फी पिछले छह सालों से अपना यूरिन पी रहे हैं और उनका कहना है कि यूरिन पीने से उनकी कई बीमारियां दूर हो गई हैं. इतना ही नही उनका कहना हैं यूरिन पीने से उनका वजन 50 किलो कम हो गया है और वे जवान नजर आने लगे हैं. साथ ही अस्थमा की बीमारी से छुटकारा भी मिल गई.
डेव का कहना है कि उन्होंने साल 2011 में यूरिन थैरेपी शुरू की थी. शुरू-शुरू में यूरिन पीना अजीब लगता लेकिन वे यूरिन को फ्रीज में रखते थे और ठंडा होने के बाद पी लेते थे, लेकिन अब वे ठंडा होने का वेट नही करते, तुरंत पी जाते है. लेकिन यूरिन थैरेपी शुरू करने के बाद से उन्होंने खाना बंद कर दिया है. खाने में वे रोजाना फ्रूट जूस ही पीते हैं और कभी-कभार मन होता है तो चिप्स खा लेते हैं.
ये भी पढ़ें: जानिए आखिर क्यों लड़की ने उठाया पब्लिक प्लेस पर अपना स्कर्ट
अब डेव का कहना है कि इस थैरेपी से उनका स्वास्थ्य सुधर गया है और वे पहले से काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं. साथ ही और कई बीमारियाँ भी इस थैरेपी की वजह से छूमंतर हो गई.
डेव ने आगे बताया कि वे न केवल यूरिन पीते हैं, बल्कि इससे नहाते भी हैं. साथ ही अपने चेहरे पर इसकी मसाज भी करते हैं. उनका दावा है कि यूरिन से मसाज करने से दर्द दूर होता है, इससे आईवॉश किया जा सकता है और पैरों को भी साफ किया जा सकता है. डेव का कहना है कि उनके लिए तो यूरिन थैरेपी एंटी-एजिंग के रूप में काम कर रही है. इतना ही नहीं, कैंसर और ऐड्स जैसी बीमारियों में भी कारगर हो सकता है.