सतना: मध्यप्रदेश के सतना के शोकाकुल गुप्ता परिवार ने एक अनोखी मिसाल पेश की है. जिसमें मां की अर्थी उठाने के पहले बेटे अशोक गुप्ता ने मतदान कर भारत माता के प्रति अपने सम्मान को उजागर किया है. जिसके बाद अशोक गुप्ता के इस कार्य को चुनाव आयोग ने भी सराहा है.

घटना मध्यप्रदेश के सतना जिले की है जहां अशोक गुप्ता की मां का निधन हो गया था और 6 मई के दिन उनकी अंतिम यात्रा निकलने थी. लेकिन मां की अंतिम यात्रा से पहले अशोक गुप्ता और उनके परिवार ने भारत माता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को प्राथमिकता दी और पोलिंग बूथ जाकर मतदान किया. निर्वाचन आयोग ने ऐसे मतदाताओं को सलाम किया है और निर्वाचन आयोग के ट्वीट टि्वटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी गई है.

लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कई लोग देश भक्ति और भारत माता के प्रति अपनी जवाबदेही को लेकर प्रचार करते नजर आए. लेकिन सतना के इस परिवार ने भारत माता के प्रति अपने कर्तव्य और सम्मान की जो मिसाल पेश की है. वह देशभर में प्रेरणादायक है और बखूबी चुनाव आयोग ने भी उनके इस कार्य की सराहना की है.

Adv from Sponsors