नई दिल्ली, (राज लक्ष्मी मल्ल) : यूपी की राजधानी लखनऊ में हो रही दिन-दहाड़े चोरी का बड़ा खुलासा हुआ है. जी हां, एक छापें में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और जिला प्रशासन की संयुक्त ने पेट्रोल पंपों पर रिमोट और चिप लगाकर तेल की चोरी का खुलासा किया हैं.

आपको बता दे गुरुवार को एसटीएफ और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने लखनऊ के सात पेट्रोल पंप पर छापा मारा, जिसके बाद तेल चोरी करने का यह टेक्नीकल घपला लोगों के सामने आया. पम्प में इलेक्ट्रॉनिक चिप और रिमोट सेंसर के जरिएतेल चोरी का टेक्नीक समझ आया है. चोरी भी हो जाती हैं और ग्राहक को शक भी नहीं होता है. इस तरह घपला कर के पंप संचालक ग्राहक को चुना लगकार अपना पॉके करोड़ों रूपये से गर्म कर रहे है.

दरअसल ग्राहक को एक लीटर पेट्रोल की जगह सिर्फ 900 मिलीलीटर तेल ही मिल रहा था. गौरतलब यह बात है कि इस घपलेमें यूपी पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन शुक्ल का पेट्रोल पंप (स्टैण्डर्ड फ्यूल स्टेशन) भी शामिल है.

एसएसपी एसटीएफ अमित पाठक ने बताया कि पकड़े गए इलेक्ट्रीशियन राजेंद्र के मुताबिक राजधानी के अलावा अन्य जिलों के सैकड़ों पेट्रोल पंप में भी यह गड़बड़ी की गई है. आरोपी राजेंद्र के मुताबिक पेट्रोल पंप में नोजल के नीचे चिप लगाई जाती थी जिसका एक सर्किट मशीन में लगा होता था. चिप रिमोट के जरिए संचालित होती थी. छापे के बाद सभी सात पेट्रोल पंपों पर बिक्री रोक दी गई है और स्टॉक का मिलान किया जा रहा है.

इन पम्पों पर पकड़ी गई चोरी

  •  लालता प्रसाद फिलिंग स्टेशन, मेडिकल कॉलेज चौक (भारत पेट्रोलियम)
  •  लालता प्रसाद फिलिंग स्टेशन, डालीगंज (भारत पेट्रोलियम)
  • स्टैंडर्ड फ्यूल स्टेशन, मडिय़ांव (इंडियन ऑयल)
  • मान फिलिंग स्टेशन, गल्लामंडी (भारत पेट्रोलियम)
  • साकेत फिलिंग स्टेशन, चिनहट (इंडियन ऑयल)
  • शिवनारायण फिलिंग स्टेशन, कैंट (भारत पेट्रोलियम)
  • ब्रिज ऑटो केयर, निकट फन मॉल (भारत पेट्रोलियम)
Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here