देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा करती नज़र आ रही हैं. ऐसे में चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे प्रत्याशियों को चुनाव आयोग ने बड़ा तोहफ़ा दिया है. जिससे अब प्रत्याशियों को अपना नामांकन कराने, प्रचार के लिए वाहनों की मंजूरी, रैलियों के आयोजन की अनुमति और चुनाव निशान सहित दूसरे कई काम सिर्फ एक बटन दबाते ही निपट जायेंगे. सिर्फ यही नहीं मतगणना के दिन भी प्रत्याशियों को पल पल की जानकारी उनके मोबाइल फ़ोन पर मिलती रहेगी. अब आप सोच रहे होंगे आखिर इतना सब होगा कैसे? तो चलिए आपको बताते हैं.

दरअसल चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के लिए एक ‘सुविधा’ ऐप लांच किया है. जो न सिर्फ प्रत्याशियों के लिए बल्कि उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं के लिए काफी उपयोगी है. इस ऐप में रैली की तारीख और समय पहले से फीड होगा. जो की फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व बेसेस पर बेस्ड होगा. इसके साथ ही ‘सुविधा’ ऐप में प्रत्याशियों को नामांकन करने के साथ-साथ कई कामों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ऑप्शन मिलता है.

बताया जा रहा है कि ‘सुविधा’ ऐप पर सभी जरुरी कागजातों को स्कैन करने के बाद उसकी हार्ड कॉपी इलेक्शन कमीशन के ऑफिस में जमा करना होगा. जिसके बाद चुनाव आयोग की तरफ से इनका सत्यापन किया जायेगा. जिसकी जानकारी प्रत्याशियों को मेल या फिर मोबाइल पर भेज दी जाएगी.

Adv from Sponsors