अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार 34 वर्षीय लियोनेल मेसी ने उस समय फुटबॉल जगत को चौंका दिया जब उन्होंने बार्सिलोना को अलविदा कह दिया। हम सभी को वह प्रेस कॉन्फ्रेंस याद है, जहां मेसी के आंसू रुक ही नहीं रहे थे। यह वास्तव में मेसी के सभी फैंस के लिए एक भावनात्मक पल था। लेकिन, अब हमारे पास उसी प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ी एक दिलचस्प खबर है, जो आपको हैरान कर सकती है। यह उस टिशू पेपर के बारे में है, जिसे मेसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने आंसू पोंच रहे थे. हां, आपने सही पढ़ा है. वो टीशू अब Meikeduo नाम की वेबसाइट पर नीलाम किया जाएगा। जिसकी कीमत एक करोड़ डॉलर रखी गई है।

क्या है पूरा मामला
मेसी ने जब से होश संभाला वह स्पेनिश क्लब बार्सिलोना का हिस्सा थे। 34 साल के इस अर्जेंटीना फुटबॉलर ने जीवन के 21 साल बार्सिलोना में गुजारने के बाद बीते दिनों उसे अलविदा कह दिया। यह लम्हा उनके लिए बेहद भावुक था। मीडिया से बात करते हुए वह रो पड़े। आंखों से आंसू छलकने लगे। इस दौरान उनकी पार्टनर एंटोनेला वहीं थीं। नम आंखों को पोछने के लिए उन्होंने मेसी को एक टिशू पेपर दिया था, जो अब तकरीबन 7.43 करोड़ रुपए में बिक रहा है।

पेरिस में घर की तलाश में मेसी
लियोनल मेसी ने पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) फुटबॉल क्लब से लगभग 35 मिलियन यूरो (लगभग तीन अरब रुपये) का करार किया है, जो नेमार (37 मिलियन यूरो यानि लगभग तीन अरब 22 करोड़ रुपये) से कम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेसी, उनकी पत्नी और तीन बच्चे पेरिस के जिस ले रॉयल मोनसेउ होटल में ठहरे हैं वहां एक रात की कीमत 20 हजार यूरो यानी 17. 5 लाख रुपये है।

Adv from Sponsors