किसानों के लिए एक ख़ुशख़बरी. वह अब किसी भी समय, किसी दूर-दराज़ के क्षेत्र से मोबाइल फोन के ज़रिए ही फसल और मिट्टी के बारे में कृषि विशेषज्ञों से अपने सवाल पूछ सकते हैं. अपनी जिज्ञासा को शांत कर सकते हैं और अपने सवालों का जवाब ढूंढ सकते हैं. यह सुविधा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (टीसीएस) ने शुरू की है. एम-कृषि नाम से शुरू हुई इस सुविधा के तहत अब मोबाइल पर ही एग्रो-एडवाइज़री व्यवस्था की नई पहल की गई है. इस सुविधा में सेलफोन के माध्यम से कृषि विशेषज्ञों से अपनी क्षेत्रीय भाषा में ही किसान सटीक और प्रसांगिक सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं.
इस मोबाइल एग्रो-एडवाइजरी सिस्टम को टीसीएस इनोवेशन लैब, मुंबई  द्बारा विकसित किया गया है. इसने मानवीय बोली और भाषा को पहचानने के लिए सेंसर का निर्माण किया है. कंपनी ने अंातरिक तौर पर विकसित आईवीरार (इंटरैक्टिव वाइस रेस्पांस) टाइप के प्लेटफॉर्म का भी उपयोग किया है. एम-कृषि के द्बारा किसान……
पूरी ख़बर के लिए पढ़ें चौथी दुनिया…

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here