सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई चैलेंज दे दिया जाता है, जिसे पूरा करने के लिए लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं. पहले फिटनेस चैलेंज का क्रेज सोशल मीडिया पर चल रहा था और अब डांस चैलेंज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक लोग इस चैलेंज को एक्सेप्ट कर रहे हैं. इसका असर ऐसा हुआ कि मुंबई पुलिस को इसके खिलाफ चेतावनी जारी करनी पड़ गई.

इस डांस चैलेंज को ‘In my Feelings Challenge’ का नाम दिया गया है. इसमें लोग चलती कार से उतरकर डांस करने लगते हैं. हॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर ड्रेक के गाने ‘इन माय फीलिंग्स’ से शुरू हुआ ये चैलेंज अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इन वीडियोज़ को देखते हुए मुंबई पुलिस ने चेतावनी भी दी है और लिखा,”आप सिर्फ अपनी जिंदगी ही नहीं, बल्कि दूसरे की लाइफ को भी खतरे में डाल रहे हैं.”

वहीं यूपी पुलिस ने कहा, प्रिय माता-पिता, चाहे किकी आपके बच्चे से प्यार करे या नहीं, हमें यकीन है कि आप करते हैं. तो कृपया जीवन में सभी चुनौतियों को छोड़कर अपने बच्चों के साथ खड़े रहें.”

कई देशों में हो चुका है बैन, लगेगा जुर्माना

यह चैलेंज दिखने में जितना मजेदार है, इसके परिणाम अब उतने ही घातक साबित  हो रहे है. ऐसे ही कुछ वाकये हाल के दिनों में देखने को मिल रहे हैं. इसे कई देशों में  बैन तक कर दिया गया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात ने इस तरह के वीडियो बनाने वालों के खिलाफ गिरफ्तारी के आदेश के साथ ही $500 जुर्माना भी लगा दिया है. अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

इजिप्ट, जॉर्डन, इंडोनेशिया, फिलिस्तीन और कई देशों ने भी “किकी चैलेंज” वीडियो बनाने पर पाबन्दी लगा दी है. वहीं अमेरिका के नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने लोगों को चेतावनी देते हुए “किकी चैलेंज” को न करने की हिदायत दी है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here