असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की रैली में हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है जिसके बाद अब भाजपा सवालों के घेरे में आ गयी है, दरअसल बात ही कुछ ऐसी है. आपको बता दें कि सर्बानंद सोनेवाल एक रैली में पहुंचे थे लेकिन इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मियों ने ऐसे हरकत कर दी जिसके बाद अब भाजपा सवालों के घेरे में आ गयी है. दरअसल मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में एक छोटे बच्चे की काली जैकेट सिर्फ इसलिए दी क्योंकि सुरक्षाकर्मियों को ऐसा लगा कि कहीं मुख्यमंत्री का विरोध तो नहीं किया जा रहा है.

इस बात से ये ज़ाहिर हो रहा है कि भाजपा सरकार डर रही है क्योंकि एक बच्चे का काला जैकेट पहनना विरोध कैसे हो सकता है. मुख्यमंत्री जी दरअसल एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आए हुए थे जहां पर एक बच्चे ने काले रंग की जैकेट पहनी हुई थी जिसे देखने के बाद तुरंत ही उनके सुरक्षाकर्मियों ने उस बच्चे की मां को जबरदस्ती उस बच्चे की जैकेट उतारने को कह दिया।

यह मामला असम के बिस्वनाथ ज़िले का है। जहां 29 जनवरी को सीएम सर्बानंद सोनोवाल की रैली थी। इस रैली में एक महिला अपने तीन साल के बच्चे के साथ पहुंची थी। बच्चे ने काले रंग की जैकेट पहनी हुई थी। जिसे देखकर सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक लिया और विरोध के डर से कड़ाके की ठंड के बावजूद महिला से बच्चे की जैकेट उतारकर रैली में शामिल होने को कहा।

आपको बता दें कि इस मामले का वीडियो बन गया था जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहे है और ऐसे में भाजपा सरकार भी घिर गयी है क्योंकि ठण्ड होने के बावजूद इतना बड़ा कदम कैसे उठाया गया यह सोचने वाला विषय है. आपको बता दें कि इस बच्चे की जैकेट उतरवाने के बाद वो महज एक बनियान में नज़र आ रहा था। बच्चे के साथ की गयी इस हरकत के बाद सीएम और भाजपा सरकार की कड़ी निंदा हो रही है.इस मामले का जब वीडियो वायरल हुआ तो सरकार की जमकर आलोचना हुई। जिसके बाद सीएम ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Adv from Sponsors