keshav maurya, yogi, government, working, 100 days agenda, anti romio squad

नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : यूपी में योगी सरकार में अभी तक मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा नही हुआ है लेकिन 100 दिन के अजेंडे पर काम शुरू हो कर दिया गया है. इन कामों में जो सबसे ज्वलंत मुद्दा लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा का है. बीजेपी ने वादा किया था कि उनके सत्ता में आते ही ऐंटी रोमियो स्क्वॉड लाने का वादा पूरा किया जायेगा.

डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि सरकार 100 दिन का अजेंडा तैयार कर रही है। इस एजेंडे में किसान कर्ज माफी, बूचड़खाने, गन्ना किसानों और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दे शामिल रहेंगे।

मौर्य ने कहा कि प्रदेश में किसानों की समस्याएं और महिला सुरक्षा का मुद्दा सबसे अहम है, इसलिए इन पर सबसे पहले काम शुरू किया जा रहा है। डेप्युटी सीएम ने कहा कि सरकार विकास के लिए फैसले लेने में देर नहीं करेगी।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here