karni-sena-attack-on-school-bus

पूरे देश में ‘पद्मावत’ विवाद बढ़ता जा रहा है और इस फिल्म को थियेटरों में रिलीज़ होने से रोकने के करणी सेना अपना पूरा दम लगा रही है लेकिन अब करणी सेना अपने उद्देश्य से पूरी तरह से भटक कर दंगाइयों की शक्ल अख्तियार कर चुकी है. बता दें कल करणी सेना ने हरियाणा के गुरुग्राम में बच्चों से भरी हुई एक स्कूल बस पर हमला बोल दिया और इसपर जमकर पत्थरबाज़ी की है. करणी सेना की इस शर्मनाक हरकत की हर कोई निंदा कर रहा है.

बता दें कि आज इस फिल्म को देश भर के थियेटरों में रिलीज़ किया जा चूका है लेकिन करणी सेना और राजपूत समाज के लोग ऐसा होने नहीं चाहते थे. करणी सेना के आतंक से डरे हुए सिनेमाघर मालिकों ने गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गोवा में फिल्म नहीं दिखाने का फैसला किया है. बता दें कि आज फिल्म का विरोध कर रही करणी सेना ने देशव्यापी बंद का ऐलान किया है.

Read Also: चारा घोटाले के तीसरे मामले में भी लालू दोषी करार, अब 5 साल की सज़ा

यूपी के गाजियाबाद में पद्मावत की रिलीज के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज की बस में तोड़फोड़ की. बीती देर रात कड़कड़ मॉडल गांव के सामने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में आगजनी और तोड़फोड़ की कोशिश की गई. पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here