kadarnath dhaam open today in uttarakhand

नई दिल्ली : आज केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिये गए। इस दौरान बाबा केदारनाथ के दर्शन करने वालों की लिस्ट में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी नाम शामिल रहा. बाबा के दर्शन करने के लिए पीएम मोदी मंदिर परिसर में पहुंचे। वहां उन्होंने बाबा केदारनाथ के दर्शन किये और फिर उनका रुद्राभिषेक किया।

प्रधानमंत्री यहाँ पर काफी देर पूजा करने के बाद मंदिर से बाहर निकले। इस दौरान पीएम ने वहां मौजूद लोगों से बात की और उनके बीच जाकर हालचाल लिया. प्रोटोकाल तोड़कर पीएम लोगों के बीच पहुंचे, श्रदधालुओं से हाथ मिलाया, उनका अभिवादन किया।

मंदिर पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत किया गया। वे सबसे पहले बाबा केदार के दर्शन करेंगे। उसके बाद वे बाबा केदार का रुद्राभिषेक करेंगे। पीएम के साथ राज्यपाल केके पॉल, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद हैं। 27 साल बाद देश के प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। पीएम मोदी मंदिर परिसर में करीब 1 घंटा रहेंगे।

इससे पहले वे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से एम आई 17 से केदारनाथ के लिए रवाना हुए। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव किया गया। पहले पीएम को साढे सात बजे पहुंचना था। लेकिन उनका विमान 8 बजकर 5 मिनट पर उतरा। यहां से पीएम एमआई 17 उड़ान से केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। उनके साथ सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद हैं।

प्रधानमन्त्री केदारनाथ आने वाले थे इसी को देखते हुए यहाँ पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गये थे और भारी संख्या में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के साढ़े चार सौ जवान तैनात किए गए हैं। मंदिर परिसर से बर्फ हटाने का काम पूरा करने के साथ ही प्रवचन हाल एवं प्री-फ्रेबिकेटेड हटों दुरुस्त कर लिया गया है।

इस दौरान मोदी के साथ हुए एक वाकया

पीएम मोदी जब केदारनाथ धाम पहुचे तब उनके साथ एक चौंकाने वाला वाकया हुआ दरअसल पीएम को बाबा के धाम में जाने से पहले अपने जूते उतारने थे जिसके लिए वो एक कुर्सी पर बैठ गये और जैसे ही वो अपने जूते उतारने के लिए नीचे झुके तब दो शख्स उनके जूते उतारने की कोशिश करने लगे लेकिन पीएम ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में हँसते हुए उस शख्स को ऐसा करने से मना कर दिया. रवि प्रताप दुबे नाम के शख्स ने इस बात की पुष्टि करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर एक विडियो भी शेयर किया है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here