नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के ओएसडी से मंगलवार देर रात बदमाशों ने बंदूक के बल पर उनकी स्विफ्ट डिजायर कार लूट ली लेकिन पकड़े जाने के डर से कार छोड़ कर फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन कोतवाली क्षेत्र से कार लूट कर बदमाश नोएडा की तरफ भाग गए. दिल्ली पुलिस से लूट की सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस ने घेराबंदी की. पकड़े जाने के डर से बदमाश सेक्टर-2 में कार छोड़ कर भाग निकले.
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि आदित्य केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के ओएसडी हैं. वह स्विफ्ट डिजायर कार से दिल्ली स्थित निजामुद्दीन कोतवाली क्षेत्र से गुजर रहे थे. इसी दौरान कुछ बदमाश बारापुला के पास उन्हें रोक कर उनकी कार लूट कर भागने लगे. उन्होंने दिल्ली पुलिस को वारदात की जानकारी दी.
दिल्ली के बारामुल्ला के पास से केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा के ओ एस डी से कार लूटी, DND टोल से आ रहे केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा के ओ एस डी से स्विफ्ट डिजायर DL5CP 2442 नंबर की कार लूटी नोएडा पुलिस को चेकिंग करते देख बदमाश नोएडा के सेक्टर 2 के पास कार छोड़कर भागे. फिलहाल पुलिस ने कार को बरामद कर दिल्ली पुलिस को सूचना दे कर अग्रिम कार्यवाही सुरु कर दी.
पुलिस ने फिलहाल कार में लगे जीपीएस की मदद से कार की लोकेशन ट्रेस की तो पता चला बदमाश कर को लेकर नोएडा सेक्टर 2 की तरफ गए गई जिसके बाद नोएडा पुलिस हरकत में आई और बदमाशो की घेराबंदी कर कर बरामद कर ली. वहीं इस वारदात ने ये साबित कर दिया कि दिल्ली एनसीआर में आम से लेकर खास तक सभी लुटेरों की रडार पर है. लेकिन नोएडा पुलिस की 100 नंबर काल आने के बाद उसकी मुस्तैदी ने एक बड़ी वारदात की बरामदगी भले ही कर ली हो लेकिन बदमाश अभी भी पुलिस की गिरफ्त से कोसो दूर है.