जेएनयू में छात्राओं के यौन शोषण मामले में छात्रसंघ का विरोध तीसरे दिन भी जारी रहा. आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी को लेकर छात्रों ने वसंतकुंज थाने के बाहर प्रदर्शन किया. लड़कियों की शिकायतों पर अलग-अलग मामलों में 8 एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग को लेकर हंगामा हुआ. छात्र-छात्राओं ने यहां धरना दिया. उनकी पुलिस के साथ जमकर झड़प हुई. बाद में पुलिस ने यौन शोषण के आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिए. जेएनयू की 9 रिसर्च स्कॉलर्स ने स्कूल ऑफ लाइफ साइंस डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो. अतुल जौहरी के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

जेएनयू छात्र संगठनों के समर्थन में 54 प्रोफेसर भी आ गए हैं. उनका कहना है कि आठ छात्राओं ने आरोपी प्रोफेसर अतुल जौहरी के खिलाफ अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस सिर्फ एक मामले में केस दर्ज करने पर अड़ी थी.

छात्रों का कहना है कि छात्राओं के साथ अलग-अलग वक्त में यौन शोषण की घटनाएं हुईं. सभी मामले अलग हैं, लेकिन पुलिस ने मात्र एक एफआईआर लिखकर सभी नाम एक में डाल दिए. पुलिस को सभी आरोपियों का बयान लेना चाहिए था. पुलिस आरोपी को बचाने में जुटी है. डीसीपी, मिलिंद दुम्बरे ने बताया कि आरोपी प्रोफेसर को नोटिस भेजा गया है. मंगलवार को वे जांच में शामिल होंगे.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here