झारखंड की राजनीति में मोदी इफेक्ट अब सिर चढ़कर बोलने लगा है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति रंग ला रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक स़िर्फ दो चुनावी रैलियां की हैं, लेकिन उसका प्रभाव पूरे झारखंड की राजनीति में दृष्टिगोचर होने लगा है. डाल्टनगंज एवं चंदवा में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने पहुंचे नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब देश में केवल विकासवाद की राजनीति चलेगी. जनता ने जातिवाद, प्रांतवाद एवं परिवारवाद का कहर देख लिया, अपने-पराए का खेल देख लिया, इससे किसी का भला नहीं हुआ. झारखंड को भी जब तक इससे मुक्ति नहीं मिलेगी, तब तक राज्य का विकास नहीं होगा. मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में अहंकार नहीं चलता. लोकतंत्र में ताकत के जोर पर दुनिया को नहीं चलाया जा सकता. यहां जनता छप्पर फाड़ कर देती है, तो वापस भी ले लेती है.
उन्होंने कहा कि झारखंड की भूमि अमीर है, लेकिन लोग ग़रीब हैं. जनता बेरोज़गारी और ग़रीबी से जूझ रही है, पर झारखंड को लूटने वालों को शर्म नहीं आती. उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर लोगों को इस बात से मतलब तक नहीं रहा कि भवनाथपुर पावर प्लांट शिलान्यास के बाद भी शुरू क्यों नहीं हुआ, जपला सीमेंट फैक्ट्री बंद क्यों है? मोदी ने कहा कि गांवों में बिजली-पानी हो, माताओं-बहनों को सम्मान मिले, इसलिए झारखंड को गले लगाने आया हूं. मोदी ने डाल्टनगंज में तिलहन और केले की पैदावार पर जोर देते हुए कहा कि भूमि सीमित है, इसमें ही पैदावार बढ़ानी है. उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों से किसानों की समृद्धि के बारे में बात की गई है. चंदवा में आयोजित जनसभा में मोदी ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए पानी चाहिए. इसी से वे खेतों में सोना पैदा कर सकते हैं. इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना लागू की.
चंदवा में आयोजित जनसभा में मोदी ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए पानी चाहिए. इसी से वे खेतों में सोना पैदा कर सकते हैं. इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना लागू की. मोदी ने कहा, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़, जहां भी आदिवासी हैं, उन्होंने भाजपा को प्राथमिकता दी है. आप भी झारखंड का भाग्य बदलने का मौक़ा दीजिए.
मोदी ने कहा, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़, जहां भी आदिवासी हैं, उन्होंने भाजपा को प्राथमिकता दी है. आप भी झारखंड का भाग्य बदलने का मौक़ा दीजिए. आपके कंधे पर जो बंदूक है, उससे स़िर्फ धरती लाल हो सकती है, स़िर्फ किसी मां के बेटे की बलि चढ़ाई जा सकती है, लेकिन किसी के पेट की भूख नहीं मिटाई जा सकती. इसलिए आप बंदूक छोड़कर हल उठा लें, उससे करोड़ों हिंदुस्तानियों का पेट भरेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ब्रजमोहन राम पर साजिश के तहत हमला किया गया. इस चुनाव में जनता को बुलेट का जवाब बैलेट से देना होगा. यहां जो सरकार बैठी है, उसने कहना शुरू कर दिया कि दिल्ली के मंत्रियों को झारखंड में घुसने नहीं देंगे. क्या इससे झारखंड का भला होगा? जब वह (मोदी) गुजरात में सरकार चलाते थे, केंद्र से सहयोग नहीं मिलता था, लेकिन फिर भी उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य सरकार को डर है कि अगर मोदी का कोई मंत्री या अफसर यहां आएगा, तो उसकी (राज्य सरकार) पोल खुल जाएगी. इसलिए अब जनता को ़फैसला करना होगा कि वह ऐसे लोगों को झारखंड विधानसभा में घुसने नहीं देगी. पूर्व उप-मुख्यमंत्री एवं आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मात्र एक निर्णय से झारखंड का राजस्व 10 हज़ार करोड़ रुपये बढ़ने जा रहा है. अभी राज्य का योजना बजट 18 हज़ार करोड़ रुपये है. एकमुश्त 10 हज़ार करोड़ रुपये राजस्व बढ़ जाने से विकास के लिए पैसों की कमी नहीं रहेगी. महतो ने कहा कि अब तक केवल 27 प्रतिशत कोयला रखने वाले झारखंड को पूरा हिस्सा मिलेगा. इससे यहां की जनता का विकास होगा. जानकारों का मानना है कि इस बार झारखंड में भाजपा अपना लक्ष्य हासिल कर सकती है.