jasmin floyd, young girl, suffers, fibrodysplasia ossificans progressiva

नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : पूरी दुनिया में कई घटनाएं होती हैं जिनपर हम कभी विश्वास कर पाते हैं तो कभी इसे नकार देते हैं. ऐसा ही कुछ अमेरिका के कनेक्टिकट की रहने वाली 23 वर्षीय जैसमिन फ्लॉयड के साथ हो रहा है जिसपर यकीन कर पाना काफी मुश्किल है.

दरअसल जैसमिन फ्लॉयड को एक अजीब सी बीमारी है जो आम बीमारियों से बिलकुल अलग और खतरनाक है। इस बीमारी के कारण उनकी मांसपेशियों में हड्डियों जैसी संरचना बन रही है और इसके कारण वह पत्थर जैसी होती जा रही हैं।

उन्हें फिबरोडिस्प्लासिया ओसिफिकन्स प्रोग्रेसिविया नामक बीमारी है। इस बीमारी में इंसान की मांसपेशियां, नसें और अस्थि-बंध (स्नायु) हड्डियों की तरह सख्त हो जाते हैं। इसके कारण शरीर के अंदर एक दूसरी कंकालुमान संरचना बन जाती है। दुनिया में केवल 800 लोग ही अब तक इस बीमारी के शिकार हुए हैं।

जैसमिन को यह बीमारी तब से है जब वो महज पांच साल की थीं. एक दिन सोते समय अचानक उसकी गर्दन में भयंकर दर्द हुआ और वह टेढ़ी होगी। कई डॉक्टरों को दिखाने और कई जांच कराने के बाद 1999 में पता चला कि जैसमिन को फिबरोडिस्प्लासिया ओसिफिकन्स प्रोग्रेसिविया है।

बाद में जैसमिन फ्लॉयड की हालात इतनी खराब हो गयी की वे मामुली दिखने वाले काम भी नहीं कर पाती थीं. उनका उठना बैठना तक मुहाल हो गया यहां तक की उनकी कोहनी, घुटने, गर्दन में भी घूमना और हरकत करना बंद कर दिया.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here