नई दिल्ली: भारत के हर हिस्से में वैसे तो अलग रिवाज और परम्पराएं सालों से चली आ रही हैं लेकिन अब जिस परंपरा के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसे जानकार आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल हम भारत के एक ऐसे गाँव की बात कर रहे हैं जिसके हर घर की छत पर एक विमान खड़ा है. जानकार हैरान हो गए ना आप.
हम बात कर रहे हैं जालंधर में स्थित गांव लांबडा की जहां हर छत पर एयर इंडिया का हवाई जहाज खड़ा है जो भी इन्हें देखता है चौंक जाता है। दरअसल ये एक एनआरआई का मकान है जिसकी छत पर दिख रहा विमान असली नही है बल्कि जहाजनुमा बनाए गए कमरे हैं। हवाई जहाज में उडऩे और उनमें रहने के सपने को साकार करते हुए ऐसा किया है। जहाजनुमा कमरों पर एयर इंडिया लिखा गया है। कहते हैं इस संबंध में एनआरआई के पास अधिकारियों के फोन भी आ चुके हैं कि इससे मुफ्त में एयर इंडिया का प्रचार हो रहा है। अकेले जालंधर जिले में ही नहीं बल्कि नूरमहल तहसील के उप्पला गांव में तो हर घर के ऊपर जहाज नजर आते हैं।
जालंधर का यह गाँव अब पूरे देश में मशहूर हो चुका है और लोग इसे देखेने के लिए दूर दूर से आते हैं। इस गाँव में अब परंपरा सी बन गयी है कि जो भी विदेश का सफ़र कर के आता है वो अपने घर की छत पर विमान के आकार की कलाकृतियाँ बनवा कर अपने वैभव की नुमाइश करता है. इन विमानों को बनवाने में कितना खर्च आता है इन लोगों के लिए ये बात मायने नहीं रखती है क्योंकि ‘शौक बड़ी चीज़ है.