नई दिल्ली : रेल यात्रियों के लिए रेलवे आए दिन कोई न कोई तोहफा पेश करती रहती है. पहले यात्रा के दौरान यात्री को पहचान पत्र या उसका हार्ड कॉपी रखना अनिवार्य था लेकिन अब यात्रा के दौरान अब एम-आधार आईडी प्रूफ के तौर पर मान्य होगा. इस खबर की जानकारी खुद बुधवार को रेल मंत्रालय ने दी है.

रेल मंत्रालय ने कहा कि रेल यात्री अपने साथ आधार कार्ड या उनकी हार्ड फोटो कॉपी ले जाने के बजाए एम-आधार साथ रख सकते हैं, एम-आधार को यात्री आईडी प्रूफ के तौर पर दिखा सकते हैं. यानी आपको आधार की किसी हार्ड कॉपी की जरूरत नहीं है.

mAadhaar आधार कार्ड क्या है ?

आपको बता दें कि mAadhaar आधार कार्ड का डिजिटल वर्जन है. ये एक मोबाइल ऐप है जो एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर काम करता है. इस ऐप में यूजर्स अपना नाम, जन्मदिन, लिंग, पते और फोटे के साथ आधार नंबर को जोड़ सकते हैं. फिर इस ऐप को आप आधार कार्ड की तरह ही रेल टिकट प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

गौरतलब है कि आज ही वित्त मंत्री ने कहा है कि उन्हें भरोसा है कि आधार से जुड़ा कानून पूरी तरह से संवैधानिक होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली केंद्र सरकार उस समय आधार की असल ताकत और उपयोगिता नहीं समझ पाई थी, जिस समय उसे लॉन्च किया गया था. तकनीकी रूप से आधार की तारीफ करते हुए जेटली ने कहा कि इसे कानूनी रूप से सशक्त बनाया जाना चाहिए था.

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here