railway-reservation-form

अगर आप ट्रेन में रिजर्वेशन कराने जा रहे है तो फॉर्म को जरा ध्यान से भरिएगा क्योंकि भारतीय रेलवे ने रिजर्वेशन फॉर्म मे बदलाव कर दिया है. जी हां, नए रिजर्वेशन फॉर्म में कई नए कॉलम जोड़ दिए गए हैं. ऐसे में अगर आपने फॉर्म को अधूरा छोड़ दिया तो आपको ट्रेन में टिकट नहीं मिलेगा.

रेलवे द्वारा ये बदलाव काउंटर से और ऑनलाइन लिए जाने वाले दोनों टिकटों पर किया गया है. तो आइयें जानते हैं रिजर्वेशन फॉर्म पर क्या- क्या बदलाव किया गया है.

ये भी पढ़ें: फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस इस्तेमाल करने वालों हो जाएं सावधान

अगर कोई पैसेंजर दिव्यांग है तो रिजर्वेशन फॉर्म में कॉलम पर सही का निशान लगाना होगा. इस तरह से पैसेंजर्स को टिकट के दर पर मिलेगा ही, साथ ही सीट भी पक्की हो जाएगी. ध्यान रहे अगर दिव्यांग यात्री आरक्षण भरते समय या टिकट लेते समय दस्तावेज नहीं दिखाता है तो उसको यात्रा के समय इस संबंध में दस्तावेज दिखाना अनिवार्य किया गया है.

रिजर्वेशन फार्म में नए कॉलम ये हैं-

  • यदि आप डॉक्टर हैं तो कृपया बॉक्स में सही का निशान लगाएं. ताकि आपात स्थिति में आप से मदद ली जा सके.
  • यदि आप गर्भवती महिला हैं और कोटे के अंतर्गत शायिका आरक्षित कराना चाहती हैं तो कृपया बॉक्स में सही का निशान लगाएं
  • यदि आप वरिष्ठ नागरिक रियायत चाहते हैं तो कृपया बॉक्स में हां-नहीं लिखें.
  • यदि आप गरीब रथ एक्सप्रेस की तृतीय श्रेणी वातानुकूलित या दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में यात्रा कर रहे हैं तो क्या आप गाड़ी में बेडरोल चाहते हैं? हां-नहीं लिखें.

वही राजधानी ट्रेन या शताब्दी ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को भोजन लेना ऐच्छिक किया गया है. अगर भोजन लेने से इनकार करते हैं तो किराऐ में कम से कम 275 व अधिकतम 320 रुपए की छुट दिया जायेगा.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here