india-hot-temperature

गर्मी के चपेट में पूरा देश तिलमिला रहा है. ऐसे में अगर देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर की बात करे तो यहां गर्मी ने लोगों का बुरा हाल कर रखा है. इस वक्त घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो रहा है. जी हां, दिल्ली और एनसीआर में लोगों को लू और गर्मी से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है.

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले सोमवार यानी 28 मई से हवा में नमी आएगी जिससे तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट आ सकती है. दिल्ली में शुक्रवार को पालम इलाके में अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं सफदरजंग इलाके में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री दर्ज किया गया. यह सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रहा.

मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को दिन में गर्म हवाएं चलती रहेंगी. शाम को आसमान में हल्के बादल छा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: डिहाइड्रेशन में किसी संजीवनी से कम नहीं है नारियल पानी

वही अगर देश के दूसरे राज्यों की बात करें तो राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में गुरुवार के मुकाबले एक से दो डिग्री सेल्सियस तक वृद्वि दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में चिलचिलाती धूप के कारण दिन में सड़कें सूनी रहीं. सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया जो 46.5 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर था.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में शुक्रवार को भीषण गर्मी राज्य के कई जिलों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. वहीं कई स्थानों पर गर्म हवाएं चलीं, लू का असर बना रहा. गुरुवार को पर्यटन नगरी खजुराहो देश में सबसे गर्म रही थी, जहां तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है. साथ ही यह भी कहा है कि राज्यों के तापमान में उतार चढ़ाव जारी है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here