कांग्रेस पार्टी कार्यालय में मौन रखकर शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

कौशाम्बी। तमिलनाडु प्रदेश के जिले नीलगिरी के कुन्नूर जंगल में बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर में सवार देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी व 12 सैन्य अधिकारियों की मौत पर देश गहरे सदमे में है। गुरुवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश प्रवक्ता सूचि विश्वास मौजूद रही, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव रामकिशन पटेल रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने किया।

इस मौके पर बोलते देश के लिए वह दुर्भाग्यपूर्ण समय था जब देश के सैनिक रणनीति के बड़े जानकार और देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका के साथ, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांंस नायक बी. साई तेजा, जूनियर वारंट ऑफिसर दास, जूनियर वारंट ऑफिसर ए प्रदीप और हवलदार सतपाल के साथ सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही उनका हेलीकॉप्टर तमिलनाडु प्रदेश के नीलगिरी जिले के कुन्नूर क्षेत्र पहुंचा तभी वह अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें देश के 12 जवान शहीद हो गए। देश शहीद सैनिकों के प्रति गंभीर संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति और परिवारिक जनों को ईश्वर से मनोबल प्रदान करने की कामना करता है। इस मौके पर बोलते हुए जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने कहा कि जनरल बिपिन रावत के सैनिक जीवन में किए गए कार्य उनके जीवन को बनाते हैं ऐसे वीर सैनिक पर प्रत्येक भारतीय को गर्व है सभी कांग्रेसियों ने 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओं की शांति की कामना किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से वेद प्रकाश पाण्डेयसत्यार्थी, मो अवैस, विनय कुमार, भारत गौतम, धर्मेंद्र कुमार, गुलाम मोहम्मद, मुकेश कुमार, रणधीर प्रताप सिंह, राजकुमार, सतवंत सिंह, सुशील कुमार, संदीप कुमार, सरफराज आलम, इजहार अब्बास, कमलाकांत शुक्ला सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी जन मौजूद रहे।

Adv from Sponsors