नई दिल्ली : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के खाताधारकों को बैंक की तरफ से मैसेज भेजा जा रहा है. SBI की तरफ से भेजे जा रहे मैसेज में लिखा आ रहा है कि उनके डेबिट कार्ड (ATM) को स्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया गया है. डेबिट कार्ड ब्लॉक किए जाने की वजह यह है कि बैंक अपने ग्राहकों को नया कार्ड जारी करेगा जो ग्राहकों के सुरक्षा को ध्यान में रख कर लिया गया है. बता दें कि बैंक मैगस्ट्रिप (मैग्नेटिक) डेबिट कार्ड्स को EVM चिप डेबिट कार्ड्स से बदलने का फैसला किया है.

बैंक ने अपनी वेबसाइट में कहा है कि सुरक्षा कारणों और RBI के गाइडलाइंस का पालन करने के लिए बैंक ने स्थायी रूप से मैगस्ट्रिप डेबिट कार्ड्स को ब्लॉक करने का फैसला किया है. साथ ही लिखा है कि खाताधारकों को अपना ATM कार्ड बदलवाने के लिए बैंक जाना होगा या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आवेदन करना होगा. इतना ही नही SBI ये कार्ड बिना कोई चार्ज लिए EMV चिप डेबिट कार्ड जारी करेगा.

बता दें कि EMV चिप टेक्नोलॉजी डेबिट कार्ड पेमेंट्स के लिए हालिया ग्लोबल स्टैंडर्ड है. इस टेक्नोलॉजी को यूरोप, मास्टरकार्ड और वीजा के द्वारा डवलप किए गए स्टैंडर्ड्स का पालन करना होता है. यह मैगस्ट्रिप (मैग्नेटिक) कार्ड्स की तुलना में कहीं ज्यादा सुरक्षित टेक्नोलॉजी है. चिप बेस्ड कार्ड में सिक्योरिटी का एक अतिरिक्त स्तर होता है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here