नई दिल्ली: आईडीबीआई (IDBI) बैंक ने मंगलवार को कहा कि उसका अखिल भारतीय अधिकारी संगठन विभिन्न मांगों को लेकर 30 मार्च को एक दिन की देशव्यापी भूख हड़ताल करेगा। बैंक ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा , ” उसे विभिन्न मांगों के समर्थन में अखिल भारतीय आईडीबीआई अधिकारी संगठन (एआईआईडीबीआईओए) से 30 मार्च 2019 को एकदिवसीय देशव्यापी भूख हड़ताल की सूचना मिली है। “
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा आईडीबीआई बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने आईडीबीआई को निजी बैंक घोषित किया है । अधिकारी संगठन आरबीआई के इसी फैसले का विरोध कर रहा है। आईडीबीआई बैंक का फंसा कर्ज बढ़ने से चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसका घाटा बढ़कर 4,185.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था।
दिंसबर 2018 को समाप्त तिमाही में बैंक का सकल एनपीए बढ़कर उसके सकल कर्ज के 29.67 प्रतिशत पर पहुंच गया था। एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 24.72 प्रतिशत था।
Adv from Sponsors