humayun tomb preacious treasure

दिल्ली की ऐतिहासिक धरोहरों में से एक हुमायूं के मकबरे के पास स्थित सब्ज बुर्ज में संरक्षणकर्ताओं को 16वीं सदी का अनमोल खजाना मिला है। संरक्षणकर्ताओं को बुर्ज की छत पर छिपी पेंटिंग्स मिली हैं। इनमें से कई तो सोने की बनी हैं।

आगा खान ट्रस्ट फॉर कल्चर और भारतीय पुरातत्व विभाग की निगरानी में काम करने वाले संरक्षणकर्ताओं और विशेषज्ञों ने बताया कि पहला मौका है जब राजधानी में किसी स्मारक में इतनी पुरानी वॉल पेंटिंग्स मिली है। सब्ज बुर्ज यानी ग्रीन टावर कही जाने वाली यह इमारत मुगलकाल में बने शुरुआती स्मारकों में से एक है।

नवंबर में संरक्षण शुरू : एक अधिकारी ने बताया कि सब्ज बुर्ज के संरक्षण का काम पिछले वर्ष नवंबर में शुरू हुआ था। अधिकारी ने बताया कि 20वीं सदी की सीमेंट और लाइम वॉश लेयर को हटाने के बाद बुर्ज की छत पर यह अनमोल पेंटिंग्स मिली हैं। ये पेंटिंग्स अभी भी पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here