hindi news, national news, dalveer bhandari, re-elected, judge, icj

नीदरलैंड के हेग में मौजूद अंतरराष्ट्रीय अदालत में भारत के दलवीर सिंह भंडारी को दोबारा जज के तौर पर चुन लिया गया है. भंडारी की जीत से भारत सहित ब्रिटेन ने भी ख़ुशी जताई है. दरअसल भंडारी की जीत ब्रिटेन द्वारा चुनाव से अपना प्रत्याशी वापस लिये जाने के कारण संभव हुई है. संयुक्त राष्ट्र महासभा में भंडारी को 193 में से 183 वोट मिले जबकि सुरक्षा परिषद् में सभी 15 मत भारत के पक्ष में गये.

बता दें कि आईसीजे में अपने पुन:निर्वाचन के लिए भंडारी और ब्रिटेन के क्रिस्टोफर ग्रीनवुड के बीच मुकाबला था. ऐसा माना जा रहा था कि सुरक्षा परिषद् में स्थाई सदस्य अमेरिका, रूस, फ्रांस और चीन ग्रीनवुड के पक्ष में हैं. गौरतलब है कि ब्रिटेन सुरक्षा परिषद् का पांचवा स्थाई सदस्य है.

इस चुनाव के लिए न्यूयॉर्क के संगठन मुख्यालय में अलग से मतदान करवाया गया था. बता दें कि मतदान की प्रक्रिया पूरी होने से पहले ब्रिटेन ने अपने प्रत्याशी का नाम वापस ले लिया जिससे सभी चौंक गये थे. इसके बाद दुबारा से निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की गयी.

Read More on National National News: जल्द हो सकती है राहुल गांधी की ताजपोशी, CWC की बैठक में प्रस्ताव पारित

बता दें कि दलवीर सिंह का कार्यकाल फरवरी 2018 में समाप्त होगा और अब वो अगले नौ सालों के लिए दोबारा नियुक्त किए गए हैं। भंडारी का मुकाबला ब्रिटेन के उम्मीदवार क्रिस्टोफर ग्रीनवुड से था। आपको बता दें की अंतरराष्ट्रीय अदालत में ही पकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव का मामला चल रहा है ऐसे में दलवीर सिंह का दोबारा से जज के तौर पर नियुक्त होना भारत के लिए ख़ुशी की खबर ले कर आया है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here