नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)  काफी अरसे बाद जम्मू कश्मीर की धरा पर किसी बड़े निर्माण की खबर राष्ट्रीय पटल पर आई। उधमपुर और रामपुर के बीच करीब 11 किलोमीटर लंबी सुरंग न सिर्फ सबसे लंबी दो तरफा सुरंग है बल्कि सबसे स्मार्ट टनल भी है। इसके चालू होने के साथ ही जम्मू कश्मीर को न सिर्फ आर्थिक मदद मिलेगी बल्कि पहले के मुकाबले सुरक्षित भी महसूस होगा। आईए जानते इसके बार में…

हिंदुस्तान की पहली सुरंग है जिसमें ‘इंटीग्रेटेड टनल कंट्रोल सिस्टम’यानि की आईटीसीआर लगाया गया है। इसका मतलब है कि इसमें हवा के आवागमन, फायरब्रिगेड, सिग्नल, संचार और बिजली की व्यवस्था ऑटोमेटिक तरीके से काम करेगी।

  • आईटीसीआर इमरजेंसी में सुरंग के अंदर मौजूद कर्मचारियों से संपर्क करके समस्या का निदान करेगा।

 

  • इमरजेंसी कंडीशन होने यात्री आईटीसीआर को हॉट लाइन की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे। मदद के लिए उन्हें एक बॉक्स को खोलकर सिर्फ “हैलो” बोलना होगा।

 

  • सुरंग में हर 150 मीटर पर SOS बॉक्स लगे हैं जिनमें फर्स्टएड का सामान और कुछ जरूरी दवाएं भी मौजूद रहेंगी।

 

  • सुरक्षा के लिहाज से 120 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें हर कैमरे की दूरी 75 मीटर है।

 

  • इस टनल में दो ट्यूब्स हैं। ये दोनों ट्यूब्स(रास्ते) 29 क्रॉस पैसेजों की मदद से एक-दूसरे में जुड़े हुए हैं। हर एक पैसेज करीब 300 मीटर की दूरी पर बनाए गए है।

 

  • इस सुरंग में 1,500 से ज्यादा इंजिनियर्स, जियोलॉजिस्ट्स और लेबर्स की मेहनत लगी हुई है। इस सुरंग को बनाने में 6 साल से ज्यादा का समय लगा वहीं इसकी लागत 3720 करोड़ बताई जा रही है।

 

  • टनल के चालू होने के बाद से जम्मू    और श्रीनगर के बीच की दूरी करीब 31 किलोमीटर कम हो जाएगी।

 

  • इस सुरंग के जरिए जाने पर सालाना 99 करोड़ यानी रोजाना 27 लाख की कीमत के ईंधन की बचत की जा सकेगी।

 

  • सुरंग में आने-जाने वाले लोगों को हवा मिलती रहे इसके लिए खास व्यवस्था की गई है। हर 100 मीटर पर हवा के लिए व्यवस्था की गई है।

 

  • टनल से गुजरने के लिए कार वालों को टोल टैक्स के रूप में 55 रुपए, छोटी बसों को 90 रुपए और बसों या ट्रकों को 190 से लेकर 285 रुपए तक देने होंगे।

 

  • टनल में नेटवर्क का भी पूर बंदोबस्त है और पैसेंजर इसके भीतर से गुजरने के दौरान भी अपने मोबाइल से कॉल कर सकेंगे।

 

  • अगर कोई दुर्घटना होती है तो टनल के साथ एस्केप टनल भी बनाया गया है। जिससे यात्रियों को बाहर निकला जा सकेगा।

 

  • इस टनल के अंदर पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। अगर सुरंग के अंदर कोई गाड़ी खराब हो जाती है तो उसे पार्किंग स्पॉट्स तक पहुंचाया जाएगा।

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here