पाकिस्तान की भारत के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ियों का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। पाक टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है।

दरअसल, आमिर ने दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया है। आमिर ने ट्वीट कर लिखा- हरभजन सिंह मैं आपकी बॉलिंग देख रहा था, जब टेस्ट क्रिकेट में लाला (शाहिद अफरीदी) ने आपको चार गेंद पर चार छक्के लगाए थे। क्रिकेट है 4 छक्के लग सकते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में थोड़ा ज्यादा हो गया।

भज्जी का पलटवार
इस पर हरभजन सिंह ने जवाब देने में देर नहीं लगाई और लिखा- लॉर्ड्स में नो-बॉल कैसे हो गया था? कितने लिए किसने दिए? टेस्ट क्रिकेट में नो-बॉल कैसे हो सकती है? शर्म है तुम पर और तुम जैसे लोगों पर जो इस खेल को गंदा करने की पूरी कोशिश करते हैं।

आमिर ने दिया जवाब
हरभजन के ट्वीट के बाद मोहम्मद आमिर ने रिप्लाई किया- लगी आग.. भागो-भागो लाला आया।

हरभजन ने आमिर की बोलती की बंद
इसके बाद भज्जी ने एक वीडियो शेयर कर आमिर की बोलती बंद कर दी। इस वीडियो में हरभजन आमिर को छक्का मारते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा- फिक्सर को सिक्सर, आउट ऑफ पार्क।

24 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया था। इसके बाद कई पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों का मजाक उड़ाते हुए नजर आए। ये पहला मौका है जब किसी भी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को मात दी है।

इन सबके बीच मोहम्मद आमिर ने लिखा, ‘आप बड़े ठीठ हैं, मेरे पास्ट के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन इससे यह फैक्ट नहीं बदलेगा कि तीन पहले आप को मुंह की खानी पड़ी है। अब हमें वर्ल्ड कप जीतते हुए देखो। वॉक ओवर तो नहीं मिला जाओ पार्क में ही वॉक करो।’ पाकिस्तान ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में भारत को 10 विकेट से हराया। पाकिस्तान ने 26 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी पांच विकेट से जीत दर्ज की। पाकिस्तान का अब सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय सा ही नजर आ रहा है।

Adv from Sponsors