भोपाल। राजनेताओं और सामाजिक सरकार के लोगों द्वारा सालगिरह का जश्र मनाना आम बात है, लेकिन सोशल मीडिया के बढ़ते ट्रेंड और लगातार बदल रही जीवनशैली ने इन मौकों को सरकारी अधिकारियों तक भी पहुंचा दिया है। जन्मदिन जैसे खास दिन पर अपने अधिकारी से नजदीकी बढ़ाने का आसान मौका बनाने के लिए मातहतों में भी इसकी प्रतिस्पर्धा बढऩे लगी है कि बधाई देने वालों में सबसे पहला कौन बनता है…?

सोमवार को डीआईजी इरशाद वली का जन्मदिन था। उनकी सालगिरह की मुबारकबाद देने वालों की कतार रविवार रात से ही लगना शुरू हो गई थी। सोशल मीडिया के विभिन्न ग्रुप और अन्य माध्यमों से बधाई का सिलसिला शुरू हो चुका था। जो सोमवार को सारादिन चलता रहा। व्हाट्सएप संदेशों में वली को शहर की शान से लेकर कई लुभावने नामों से पुकारा जाता रहा। इस बीच बड़ी तादाद में लोगों ने व्यक्तिगत तौर पर भी उनसे मिलकर बधाई दी और इस दिन को उनके बेहतर भविष्य की दुआओं के साथ भी जोड़ा।

पुलिस विभाग में कम दिखाई-सुनाई देने वाले ऐसे आयोजन में इरशाद वली के जन्मदिन पर उनके मातहतों और साथियों द्वारा बधाई देने की होड़ लगी रही। विभागीय लोगों के पहुंचने के बीच एसपी नार्थ विजय खत्री, एसपी साउथ साईं कृष्णा थोटा एवं एएसपी दिनेश कौशल, एएसपी अंकित जायसवाल, एएसपी रामस्नेही मिश्रा, सीएसपी उमेश तिवारी, आरआई दीपक पाटिल, नए व पुराने शहर के थाना प्रभारी शामिल थे। पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में डीआईजी का जन्मोत्सव मनाया गया। उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर व केक एवं मिठाई खिलाकर जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी।

Adv from Sponsors