gst-will-increase-cigret-and-tobacco-price

नई दिल्ली : 1 जुलाई से पूरे देश में GST (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) लागू होने वाला है. इस टैक्स के लागू होने के बाद अब सिगरेट और गुटखा खाने वाले लोगों को पहले से ज्यादा खर्च करना पड़ेगा, जी हाँ GST लगने के बाद सिगरेट और गुटखे की कीमतों में 8 रुपये से लेकर के 25 रुपये तक वृद्धि होना संभव बताया जा रहा है.

जीएसटी में सभी प्रकार के तंबाकू उत्पादों पर 28 फीसदी टैक्स के साथ-साथ सेस भी लगेगा। सेस की दर सिगरेट पर 5 से लेकर के 60 फीसदी तक लगेगा। वहीं गुटखा पर 20.40 रुपये की दर से अतिरिक्त सेस लगेगा। सरकार ऐसा इसलिए भी कर रही है जिससे लोगों के नशे की लत को कम किया जा सके और लोग इनका सेवन कम कर दें.

एक सर्वे के मुताबिक़ अब भारत के लोग पहले के मुकाबले गुटखे का सेवन कम करते हैं. लेकिन सिगरेट पीने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है इसी वृद्धि को वापस कम करने के लिए सरकार अब गुटखे और सिगरेट के दामों में भारी वृद्धि करने जा रही है जिससे देश्वासियों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया जा सके और नशे की लत छुडवाने में मदद मिले.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here