नई दिल्ली : आए दिन ट्रेनों में बढ़ती असुरक्षा को देखते हुए सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. इस फैसले से ट्रैन में सामान और लोग खुद को सुरक्षित महशूस करेंगे. जी हां, चलते ट्रेनों में होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे अब सीसीटीवी कैमरे लगवाने का फैसला लिया है.

बता दें कि इस फैसली की शुरुआत रेलवे ने तेजस और हमसफर ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरा लगाकर करने वाला है. इतना ही नहीं मुंबई से चलकर गोवा को जाने वाली ट्रेन तेजस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं. साथ ही यात्रियों को किसी भी प्रकार की सुविधा न हो उसके लिए ट्रेन में वाईफाई एलईडी टीवी भी लगाए गए हैं.

साथ ही भारतीय रेलवे अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बना रहा है. इस प्रोजेक्ट को पीएम मोदी स्वयं देख रहे हैं. इतना ही नहीं वर्ष 2018 में इस प्रोजेक्ट पर काम तेज होने की उम्मीद है.

हाल ही में अगस्त क्रांति एक्सप्रेस सहित अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों के आरक्षित कोच में होने वाली चोरी, लूट, महिलाओं के साथ छेड़खानी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए रेल ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने सहित अन्य प्रोजेक्टों पर काम कर रही है.

इस सुविधा का नाम कंटेंट ऑन डिमांड प्रोजेक्ट रखा गया है, खबरों के मुताबिक ये सुविधा ट्रेन के फर्म पर आने के बाद से हो जायेगी ये सिस्टम सेंट्रलाइज होगा। इसमें लगाई डिस्पली में आने वाले इस्टेसन की जानकारी और गाडी की सीपिड का पता लग जाता है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here