नई दिल्ली : आपने अक्सर भूतहा फिल्मों में देखा होगा कि सुनसान जगहों पर भूत-प्रेत गाडी रुकवा कर लोगों से लिफ्ट मांगते हैं और जैसे ही ही गाडी रूकती है वो गायब हो जाते हैं. फिल्मों में तो ये बातें आम होती हैं लेकिन क्या होगा जब सच में ऐसा कुछ होने लगे. आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ भूत-प्रेत लोगों से लिफ्ट मांगते हैं.
जी हाँ ये बिलकुल सच है दरअसल 2011 जापान में आए एक सुनामी में हजारों लोगों की मौत हो गई थी कुछ लोग अभी तक लापता ही हैं उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। ये मरे हुए लोग आज भी जापाम में एक जगह ‘Tohoku ‘ पर लोगों को दिख जाते हैं। ये भूत टैक्सी ड्राइवर्स से लिफ्ट मांगते हैं और अजीब हरकते करते हैं।
कहते हैं ये उन्हीं लोगों की भटकती हुई आत्मा है जिनकी मौत सुनामी की वजह से हो गयी थी लेकिन आज तक इन्हें मुक्ति नहीं मिल पायी है. इस जगह पर 10 से ऊपर टैक्सी ड्राइवरों के इंटरव्यू लिए गए जिसमें उन्होंने अपने साथ हुई घटनाओं के बारे में बताया। एक टैक्सी ड्राइवर का कहना था कि एक बार एक औरत उससे लिफ्ट मांगती है और लिफ्ट देने के कुछ देर बाद वो औरत अपने आप गायब हो गई।
लगातार होने वाली इन घटनाओं के बाद यहाँ पर लोगों ने आना जाना कम कर दिया है और अब तो आलम ये है कि यहाँ पर मुश्किल से गिने चुने वाहन ही दिखते हैं. भूत दिखने की घटनाओं के बाद इलाके के लोग अब इस रास्ते से गुजरने में डरने लगे हैं.