नई दिल्ली : अब जल्द ही दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बचत करने का मौका मिलेगा. जी हां, दिल्ली-एनसीआर में अब जेनरेटर सेट भी सीएनजी से चलते नजर आएंगे. जिस वजह से लोगों को अपना जेब कम ढीला करना पड़ेगा. इतना ही नही इससे वायु प्रदूषण में 30 से 70 फीसद तक सुधार की संभावना है. इसके लिए दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा की अधिकृत सीएनजी (कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस) वितरक इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आइजीएल) ने ऑस्ट्रिया की कंपनी से तकनीकी स्तर पर करार किया है.

आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में यह पहला प्रयोग होगा. सीएनजी जेनरेटर सेट की शुरुआत जुलाई में नोएडा सेक्टर 143 बी की विक्ट्री सोसायटी से होगी. पहले चरण में आइजीएल ने दिल्ली- एनसीआर की 250 आरडब्ल्यूए सोसायटीज से संपर्क साधा है. इसके बाद अगस्त से मोबाइल टावरों में लगे जेनरेटर सेट भी इस योजना में शामिल कर लिए जाएंगे.

जानकारी के लिए बता दें कि जेनरेटर सेट को डीजल से सीएनजी में कन्वर्ट करने के लिए एक किट आती है, जिसकी मदद से मौजूदा डीजल चालित जेनरेटरों में इंजेक्टर लगाए जाएंगे. इंजेक्टर के जरिये फिलहाल जेनरेटर सेट में 70 फीसद डीजल और 30 फीसद सीएनजी रखा जाएगा. बाद में धीरे-धीरे सीएनजी को 50 और फिर 70 फीसद तक ले जाया जाएगा.

पावर बैकअप के लिए एनसीआर की हर बड़ी रेजिडेंशियल सोसायटी में जेनरेटर सेट लगे हुए हैं. इसके अलावा सभी मोबाइल टावर भी जेनरेटर सेट से कनेक्टेड होते हैं. सीएनजी में कन्वर्ट होने के बाद इन जेनरेटरों से उत्पन्न बिजली की लागत में भी दो रुपये प्रति यूनिट तक की बचत भी होगी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here