टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार के ससुर अनिल कुमार की मकान की तीसरी मंजिल से नीचे गिरकर मौत हो गई.  वे उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में टीपीनगर थाना क्षेत्र के शेखपुरा में अपने परिवार के साथ रहते थे. 
 
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह करीब सवा दस बजे अनिल कुमार पुदीने की पत्तियां तोड़ने के लिए मकान की तीसरी मंजिल पर गए हुए थे. लेकिन बारिश का पानी भरा होने से उनका पैर फिसल गया और वे घर की तीसरी मंजिल से नीचे गिर पड़े. घटना की जानकारी राहगीरों ने परिजनों को दी.जिसके बाद  आनन-फानन में  गंभीर रूप से घायल अनिल कुमार को बागपत रोड पर केएमसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. 
 
डाक्टर्स के मुताबिक उनके  दोनों पैरों में फ्रैक्चर था. इसके अलावा उनके सिर, कंधे और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान थे. हादसे की जानकारी मिलते ही प्रवीण कुमार भी अस्पताल पहुंचे. तो वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. प्रवीण कुमार के ससुर अनिल कुमार आर्मी से रिटायर्ड हवलदार थे. वे 55 वर्ष के थे. 
Adv from Sponsors