पूर्व क्रिकेटर और सांसद कीर्ति आजाद ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. बीजेपी से निलंबित चल रहे कीर्ति आजाद राहुल गांधी की मौजूदगी में आज कांग्रेस में शामिल हुए. 2014 के लोकसभा चुनाव में वो बीजेपी की टिकट पर दरभंगा से लोकसभा सांसद चुने गए थे. गौरतलब है कि डीडीसीए घोटाले में वित्त मंत्री अरुण जेटली पर भी निशाना साधने को लेकर कीर्ति आजाद को बीजेपी से निलंबित कर दिया गया था.

 

आज सुबह कीर्ति आजाद ने ट्वीट पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @RahulGandhi जी ने मुझे कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई,  मैंने मिथिला की परंपरा में उनको मखाना की माला, पाग, चादर से सम्मानित किया. वहीँ इससे पहले कीर्ति आजाद ने पुलवामा हमले के बाद किये गए ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि , “श्री राहुल गांधी जी से भेंट हुई.

Adv from Sponsors