गोविंदा : इन सारे किस्सों में फिल्म अभिनेता गोविंदा का किस्सा सबसे खतरनाक और डरावना था. एक बार शूटिंग के लिए गोविंदा हिल स्टेशन गये थे. लगभग आधी रात के वक़्त होटल के कमरे में उन्हें ऐसा लगा जैसे उनकी छाती पर एक बूढ़ी औरत बैठी हो. जब उन्होंने लाइट जलाई तो कमरे का सारा सामन बिखरा पडा था. इस वाकये से गोविंदा काफी डर गये थे.
Adv from Sponsors